Vastu Tips for kitchen colours: वास्तु के अनुसार किचन में इन रंगों का इस्तेमाल करे – किचन में वास्तु के अनुसार कराएं कलर, सुख समृद्धि के लिए

किचन

क्या आपने कभी यह सोचा है की किचन कलर वास्तु के हिसाब से कौन से अच्छे-अच्छे माने जाते हैं जहां एक तरफ सफेद रंग सभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है वहीं दूसरी और इसके अलावा और भी कई सारे रंगों के शेड्स है जो की किचन के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं

वास्तु शास्त्र में हर रंग का एक अपना महत्व होता है इसीलिए हमें चाहिए कि हम अपना घर बनाते वक्त या अपना किचन में पेंट करते वक्त वस्तु को भी अपने उपयोग में लेकर आए

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से कौन सा कौन सा रंग आपके किचन के लिए बहुत शुभ रहेगा चलिए शुरू करते हैं

यह जरूरी है कि आप इसको पूरे तरीके से पढ़े हमने कोशिश की है कि हम इसमें आपके किचन के बेसिन दीवाल फ्लोर इन सभी को अलग-अलग हिसाब से बहुत ही डिटेल और पूरी तरीके से आपको सारी सहायता दे

इन रंगों में सबसे ऊपर नारंगी सफेद हरा लाल पीला गुलाबी रंग शामिल है

ऑरेंज कलर

ऑरेंज कलर बहुत ही अच्छी तरीके से आपके रिलेशनशिप को एक नया आधार देने का काम करता है यह अपने रंग के स्वरूप में शक्ति का प्रदर्शन भी करता है और यह रंग सैफरन ऑरेंज के रूप में शक्ति और साहस का बहुत बड़ा मिला-जुला संबंध बनाता है

यह रंग सबसे ज्यादा उत्तम माना जाता है साउथ ईस्ट किचन के हिसाब से अगर आपका किचन साउथ ईस्ट में है तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से यह रंग बहुत अच्छा माना गया है यह रंग आपके किचन में एक पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है और अपने भड़के लिए स्वभाव के हिसाब से यह शक्ति वर्धक भी होता है

सफेद रंग

सफेद रंग यह बहुत ही शुद्ध और पॉजिटिव कलर माना जाता है वास्तु के हिसाब से भी यह रंगबहुत शुभ माना जाता है यह रंग अपने साथ-साथ एक स्वच्छता और लाइट का अनुभव लेकर आता है

यह बहुत ही हल्का सा महसूस करवाता है और आपके किचन में शांति वर्धक एनवायरमेंट बनता है
अगर आपके घर का किचन नॉर्थ वेस्ट डायरेक्शन में है तो सफेद कलर आपके लिए सर्वोत्तम है

हरा रंग

हरा रंग हमारे प्रकृति का रंग है इसीलिए हमारी आंखों को और हमारे मस्तिष्क को यह रंग सहजता पूर्ण महसूस करता है यह रंग आपको होप और हार्मनी का बहुत ज्यादा रिप्रेजेंटेशन करता है और क्योंकि यह हमारे निसर्ग से भी संबंधित है इसीलिए यह रंग हमें बहुत ज्यादा बी एट होम वाला अनुभव देता है

लाल रंग

हिंदू मान्यता और हिंदू ग्रंथो के अनुसार लाल रंग यह अंगार आज का रंग है यह आपके घर में हैप्पीनेस और लाख को लेकर आता है साथ ही साथ यह कलर बहुत ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी भी फेल आता है
अगर आपका किचन साउथ ईस्ट के तरफ है तो यह रंग आपके किचन के लिए बहुत ही अच्छा कलर है

पीला कलर

यह रंग लाल रंग की तरह ही बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है यह रंग बहुत ज्यादा एनर्जी फ्रेशनेस हैप्पीनेस को लेकर आता है इसके चटकीले स्वभाव के वजह से यह रंग बहुत ज्यादा कुला कुला सा और नया-नया सा महसूस करता है

साथ ही साथ क्योंकि यह रंग सूर्य किरण के ही रंग का होता है इसीलिए यह रंग दिन में बहुत ज्यादा उठकर दिखता है और एक प्रकार से सूर्य किरण की भांति ही हमारे घर को चकित रोशन करता है

अगर आपके घर में सूरज की रोशनी सीधे-सीधे नहीं आती तो यह कलर आपके किचन में आपको सूरज की रोशनी की तरह ही आभास कराएगा

गुलाबी रंग

यह रंग बहुत ही ज्यादा गहरा और शुभ माना जाता है यह रंग हमारे प्रेम को और हमारे इमोशंस को रिप्रेजेंट करता है जहां पर एक घर में एक बड़ा परिवार हो तो यह रंग उन्हें जरूर लगाना चाहिए यह रंग हमें खाना खाते वक्त एक दूसरे के साथ प्रेम को बढ़ाने के लिए भी और हमारे सारे संबंध घनिष्ठ करने के लिए भी प्रेरित करता है

साथ ही साथ यह ध्यान रखें कि आप अपने किचन में ब्लैक ब्राउन ग्रे पर्पल और ऐसे ही डार्क कलर का उसे ना करें यह कलर शुभ नहीं माने जाते हैं

अब बात करते हैं किचन के मार्बल की यह ध्यान रखिए कि आप इसमें शुद्ध और नैसर्गिक पत्थरों का ही वापस करें जैसे की मार्बल ग्रेनाइट कोट्स इन सब का ही उसे वापस करें औरबनाएं


उत्तर मुखी रसोई में कौन से रंग का प्रयोग करें

नीला हरा और भूरा


What colors to use in north facing kitchen

लाल मैरून गुलाबी नारंगी भूरा


पश्चिम मुखी रसोईघर

चांदी और सफेद


Leave a comment