अगर बात करें वास्तु शास्त्र की तो वास्तु शास्त्र में बाम्बू का पेड़ पौधे रखने का एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है यह हमेशा से बताया गया है कि पेड़ पौधे ना कि केवल इंसान के शरीर के लिए परंतु घर के वातावरण और करके वास्तु को भी अच्छा करने में साबित होते हैं
इन सभी पौधों में बांबू प्लांट का एक विशेष स्थान है
बाम्बू प्लांट ना कि केवल पॉजिटिव एनर्जी को घर में स्थापित करता है परंतु साथ ही साथ इसका एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान वास्तु में प्रोस्पेरिटी को बढ़ाने में भी है
हम देखते हैं कि वास्तु शास्त्र में बाम्बू प्लांट का क्या महत्वपूर्ण है स्थान है
बाम्बू कई संस्कृतियों में समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है
ऐसा भी कहां जाता है कि बाम्बू का हरा रंग और ऊपर की ओर बढ़ने की गति सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है
बाम्बू का चमकीला हरा रंग शांति को प्रकाशित करता है
साथी साथ बाम्बू का पेड़ अपने लचीलेपन के लिए भी जाना जाता है और इसी वजह से इसे चुनौतियों में एक ताकत का प्रतीक माना जाता है ऐसा कहां जाता है कि यह मानस रखने पर घर के निवासियों में चुनौतियों पर काबू पाने के गुण को विकसित करता है
पूर्व या दक्षिण की दिशा या कहे दक्षिण पूर्व की दिशा बाम्बू के पौधे के लिए सबसे बढ़िया मानी गई है
इन्हें दक्षिण पूर्व में भी रखा जा सकता है इससे बाम्बू का फलना फूलना अच्छे तरीके से हो जाता है
खास करके येही दिशाएं जो है वह लकड़ी और पेड़ से बनी हुई है तत्वों से जुड़ी हुई है इसीलिए यह दिशा है इन सभी में विकास और जीवन शक्ति को बढ़ाती है
बांबू के पेड़ को अलग-अलग डंठल में रखने का भी एक तरीका है और उनके कुछ उपाय और शक्तियां भी रहती है
तीन डंठल में पांच डंठल में 7 डंठल रखा जाता है इन सभी का अपना अपना पहलू है
तीन डंठल में बाम्बू रखने पर यह खुशी दीर्घायु और धन को प्राप्त करते हैं इसे समग्र समृद्धि और कल्याण को आकर्षित करने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है (बाम्बू )
5 डंठल वाला बाम्बू पांच तत्वों को दिखाता है जैसे कि पृथ्वी जल अग्नि वायु और अंतरिक्ष
ऐसा माना जाता है की पांच डंठल बाम्बू का प्रतिनिधित्व यह पांच तत्वों का होता है माना जाता है कि वे सभी दिशाओं से सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं इसलिए पांच डंठल वाला बाम्बू पौधा आपको सभी प्रकार की संपन्नता प्राप्त करवाता है
7 डंठल वाला बाम्बू जीवन के सभी पहलुओं में अच्छे स्वास्थ्य का और विकास को प्रकाशित करने का प्रतीक माना जाता है यह सभी प्रकार के कल्याण और सफलता को बढ़ावा देता है
अगर आप इसके बारे में और जानना चाहे तो मैं आपको बता दूं की बात यह बाम्बू पेड़ सादगी और प्रतिष्ठा का प्रतीक है जिसे जापानी और एशियाई डिजाइनों में भी जोड़ते हैं
इसके बहुत ही ऐतिहासिक सांस्कृतिक महत्व अभी जापान और एशिया खंड में माना जाता है
बाम्बू पौधा फैंसी और वास्तु शास्त्र दोनों के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है बाम्बू का पौधा धन भाग्य और समृद्धि का भी बहुत ज्यादा बढ़ाता है इसलिए इसकी मांग हर व्यक्ती करता है और घर में किसीभी हाल में लाने पर तत्पर भी रहता है यह बुरी शक्तियों को दूर रखता है ऐसा भी माना जाता है
बाम्बू का पौधा घर के अंदर एवं बाहर दोनों भी जगह रखा जा सकता है यह बोनसाई उत्साही लोगों के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण पौधा माना गया है और बोनसाई के छोटे-छोटे पेड़ों की प्राचीन काल को बहुत सही तरीके से पूरे विश्व में लोकप्रिय कराया है
ऐसा माना जाता है कि बाम्बू का यह पौधा खुद खरीदने के बजाय किसी को उपहार में दिया जाए तो यह आपके भाग्य को दोगुना बनता है इसलिए बोनसाई या बाम्बू पौधा या बंबू प्लांट को ऑनलाइन या ऑफलाइन में खरीदना बहुत ही आसान है
साथी साथ अगर आप जानते हैं तो मैं आपको बता दूंगा कि बांबू प्लांट दुनिया का सबसे जल्दी बढ़ने वाला पेड़ माना गया है इसीलिए ही इसको आपके जीवन शैली में रखने से यह आपका स्थान को और आपके स्थिति को बहुत ही जल्दी ऊपर लेकर जाने में कारगर होता है
साथी साथ यह पौधा आपके घर के गंदे वायु को जैसे कि कार्बन डाइऑक्साइड को बहुत अच्छे तरीके से निकाल के उसे ऑक्सीजन युक्त बनता है
( how to maintain bamboo plant at home click here )
आप जान के हैरान होंगे लेकिन बांबू को चीनी खाने में बहुत ज्यादा खाना और पसंद किया जाता है इसे बनाकर या फिर कच्चा भी खाना चाइनीस लोग पसंद करते हैं यह बांबू की विशेषताओं में से एक और विशेषताएं हैं साथ ही साथ बंबू के चारकोल को ईंधन की तरीके से भी वहां पर किया जाता है साथ ही इस घर बनाने में भी उपयोग किया जाता है
बांबू पेड़ का प्रयोग हमारे भगवान श्री कृष्ण ने भी बांसुरी के रूप में किया था जो उन्हें अत्यंत प्रिय थी शास्त्रों के अनुसार जो भी व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी भेंट करता है उस व्यक्ति का जीवन भगवान स्वयं सुधार देते है बांबू से बनी बांसुरी जिसे भगवान ने अपने अधरो पर रखकर बजाई थी
जिसकी मधुर धुन सुनकर मनुष्य, गोपियां ,देव,इतना ही नहीं तो जानवर,पक्षी ,भी झूमने लगते थे संमोहित होते थे वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में कोई बीम के वजह से वास्तु दोष निर्माण हो रहा है तो उस बीम पर बांसुरी को इस तरह लगाएं कि उसका फूंक मारने वाला छिद्र थोड़ा ऊपर उठा हुआ हो हम अपने घर के पूजा घर में बांबू से बनी बांसुरी स्थापित करते है तो इससे हमारे घर के सारे वास्तु दोष दूर हो जाते है और हमारे वास्तु में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है जिससे हमारे घर में सुख शांति प्रस्थापित हो जाती है इसी से हमे बांस के पौधे की उपयोगिता समझ में आ जाती है
( tips to maintain plants at home )
How to maintain bamboo plant at home ( बाम्बू )
1) लकी बंबू पेड़ अच्छी तेज रोशनी में बहुत अच्छी तरह बढ़ता है यह काम रोशनी में भी बढ़ सकता है लेकिन कम रोशनी में यह ज्यादा नहीं पड़ेगा अत्यधिक रोशन की होने के कारण बंबू का आकार भी बहुत अच्छी तरीके से बढ़ जाता है
2) लकी बंबू को ज्यादा सूखने ना दे इसे के जड़ में हमेशा पानी डालते रहे और जड़ों को पानी से धक्के रखें पानी का स्तर अधिक न रखें और यह भी ध्यान केवल इसकी जड़ ही पानी में डूबी रहे
3) लकी बंबू के पौधे को किसी कुलर या किसी ac या किसी गर्म खिड़की के पास या गैस के पास न रखें
4) इस बंबू के पेड़ के पत्तियों पर धूल को ना हमने दे धूल को साफ करते रहे क्योंकि यह पेड़ अपने पत्तों से ही सांस लेते हैं इसीलिए उनकी पत्तियों को हमेशा साफ करते रहे और हल्का-हल्का पानी का छिड़काव करते रहे
5) जिस कंटेनर में जिस बर्तन में अपने लकी बंबू को रखा है वह बर्तन अगर पेड़ या पौधा बढ़ाने पर छोटा लगने लगे तो अपने पेड़ को दूसरे बड़े बर्तन में स्थानांतरित करें.